कोडरमा, दिसम्बर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता उपायुक्त ऋतुराज ने कोडरमा प्रखंड अंतर्गत पथलडीहा पंचायत स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय पथलडीहा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की बारीकी से समीक्षा की तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विद्यालय संचालन, कक्षाओं की स्थिति, साफ-सफाई व्यवस्था, शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, प्रोजेक्ट 'रेल परीक्षा' की प्रगति, स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, इको क्लब गतिविधियों, विद्यालय में उपलब्ध उपकरणों एवं संसाधनों, शिक्षक-अभिभावक बैठक तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठकों सहित विभिन्न पहलुओं का विस्तृत मूल्यांकन किया। आगामी परीक्षाओं को देखते हुए उपायुक्त ने शिक्...