दुमका, दिसम्बर 4 -- दुमका। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत दुमका जिले में विकसित हो रहे सफल उद्यमों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरुवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने दिव्या गोल्ड बेकरी का निरीक्षण किया। यह बेकरी प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत प्राप्त वित्तीय सहायता से आधुनिक स्वरूप में विकसित की गई है। पीएमएफएमई योजना, भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एक केन्द्रीय प्रायोजित योजना है, जिसका उद्देश्य सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों का उन्नयन, औपचारिकरण तथा विपणन क्षमता को सुदृढ़ करना है। इस योजना के अंतर्गत पात्र परियोजना लागत पर 35 प्रतिशत तक का क्रेडिट-लिंक्ड अनुदान (अधिकतम 10 लाख रुपये) उपलब्ध कराया जाता है। जिले में अब तक 249 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्रदान कर स्वर...