दुमका, नवम्बर 1 -- दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति जानी। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि जिले के किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि किसान अधिक लाभ कमा सकें। उन्होंने स्ट्रॉबेरी की मार्केटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया, ताकि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त हो सके। उपायुक्त ने कहा कि किसानों को अदरक एवं हल्दी की खेती के लिए भी प्रेरित किया जाए तथा इसमें जेएसएलपीएस की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि दुमका एवं मसलिया प्रखंड में स्ट्रॉबेरी की सफल खेती ...