दुमका, अप्रैल 28 -- दुमका। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने पिछले माह अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए की गयी कार्रवाई की समीक्षा की।उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन स्थलों को चिह्नित करने, अवैध खनन व परिवहन के मार्ग में निगरानी रखने का निर्देश दिया। जिला खनन पदाधिकारी, सीओ व थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि पिछले बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में 19 मार्च से अब तक अवैध परिवहन करते हुए 104 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 80 वाहन खनन विभाग द्वारा तथा 24 वाहन परिवहन विभाग द्वारा जांच किया गया। इसमें कुल 13 वाहन जप्त किए गए ओर 1 वाहन के ऊपर...