दुमका, नवम्बर 13 -- दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने जिला अभिलेखागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव की स्थिति, पंजी संधारण, आवेदन निष्पादन की प्रगति तथा अभिलेखागार में उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अभिलेखागार में संधारित नकल, पर्चा एवं अन्य आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी आवेदन को अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रखा जाए तथा सभी लंबित आवेदनों का शीघ्र, पारदर्शी एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने इस दौरान विभिन्न पंजी की जांच की और संबंधित प्रतिनियुक्त कर्मियों से आवेदनों के निष्पादन में विलंब के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों ...