गिरडीह, जुलाई 31 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गिरिडीह उपायुक्त राम निवास यादव ने बुधवार को गांडेय में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विद्यालय की व्यवस्था, शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, विद्यालय का शैक्षिक स्तर, विद्यालय में छात्र क्या सीख रहे हैं समेत अन्य बिंदुओं का भी बारीकी से निरीक्षण कर प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन किया। उपायुक्त ने शैक्षणिक गतिविधियां, पेयजल, शौचालय, आधारभूत संरचना, किचेन शेड, बच्चों को मिल रही भोजन की गुणवत्ता आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति, साफ-सफाई तथा विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कक्षाओं का निरीक्षण किया और छात्रों से उनकी पढ़ाई, पर...