दुमका, जनवरी 30 -- दुमका। प्रतिनिधि उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने जामा प्रखंड के चिकनियां पंचायत अंतर्गत बालाबहियार में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने सेविका द्वारा बच्चों को दी जाने वाली समावेशी शिक्षा और उसके लिए की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। उपायुक्त ने बच्चों के लिए मौजूद उपकरणों यथा लंबाई व वजन मापी मशीन की जानकारी ली। बच्चों को प्रतिदिन करायी जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। पोषण वाटिका के साथ साथ बच्चों को दी जाने वाली आहार की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हें चॉकलेट दिया। उन्होंने बच्चों को दी जाने वाली टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। एएनएम द्वारा बच्चों को टीका दिया जा रहा है कि नहीं, इसकी भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दुमका जिला के सभ...