घाटशिला, मई 8 -- घाटशिला। गुरुवार को जिले के उपायुक्त अन्नय मित्तल घाटशिला अनुमंडल कार्यालय निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत एसडीओ सुनील चन्द्र, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने गुलदस्ता देकर किया। निरीक्षण के क्रम में चाकुलिया के बीडीओ से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले को लेकर लगभग आधे घंटे तक पुछताछ किया, हालांकि इस दौरान क्या क्या जांच किया गया, इसकी जानकारी नही मिल पायी है। इसके बाद उपायुक्त ने घाटशिला अनुमंडल कार्यालय के सभी फाइलों की बारिकी से जांच किया, इस दौरान कई कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होने ट्रेजरी का भी निरीक्षण किया और कई प्रकार के दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद उन्होनें घाटशिला अनुमंडल कार्यालय परिसर में पौधा रोपन भी किया। इस दौरान आम जामुन, कटहल समेत कई फलदाप वृक्ष को लगाये। उपायुक्त के साथ मौके पर ...