कोडरमा, जुलाई 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज ने मंगलवार को कोडरमा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, राजस्व अभिलेखों के संधारण, कार्यालय उपस्थिति पंजी तथा नागरिकों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता की बारीकी से समीक्षा की। इस अवसर पर उपायुक्त ने अधिकारियों को समयपालन, कार्य में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी लंबित मामलों का शीघ्र एवं प्रभावी निपटारा करने की सख्त हिदायत भी दी। निरीक्षण के दौरान ऋतुराज ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ह...