दुमका, अगस्त 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी दुमका के अंतर्गत 10 पौधा संरक्षण केंद्र एवं 01 उप केंद्र की स्थापना करने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि पौधा संरक्षण केंद्र दुमका एवं उप केंद्र नोनीहाट कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी कार्यालय भागलपुर रोड दुमका में स्थापित हैं। पौधा संरक्षण केंद्र जामा, जरमुंडी, मसलिया, काठीकुंड, शिकारीपाड़ा एवं गोपीकांदर को क्षेत्रीय स्तर पर इनके कार्यान्वयन भवन के अंदर स्थापित किया गया है। पौधा संरक्षण केंद्र रामगढ़, रानेश्वर एवं सरैयाहाट को एटीआईसी केंद्र के भवन में स्थापित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि इन सभी पौधा संरक्षण केंद्रों पर किसान...