गोड्डा, नवम्बर 24 -- सोमवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत प्रखंड अंतर्गत कसबा पंचायत भवन में शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया गया। इसके निरीक्षण हेतु पहुंचीं उपायुक्त अंजली यादव ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। ताकि सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। इस दौरान एसडीओ आलोक वरण केसरी,बीडीओ अभिनव कुमार, सीओ मदन महली, सीडीपीओ पूनम कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिन्हा मौजूद थे। डीसी श्रीमती यादव ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक तक आवश्यक सेवाएं पहुंचाना है। जिसके लिए सरकार उनके द्वार खुद पहुंच रही है। जहां एक छत के नीचे सभी समस्याओं का निदान किया जा सके। ऐसे ...