गुमला, जून 26 -- गुमला, संवाददाता। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बुधवार को कल्याण विभाग द्वारा संचालित उरांव छात्रावास, दुंदुरिया और कृष्णा छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावासों की बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया और छात्रों से सीधा संवाद कर समस्याएं जानीं। उरांव छात्रावास के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पाया कि छात्रावास में पेयजल की सुविधा तो उपलब्ध है,लेकिन सेप्टिक टैंक बार-बार भर जाने की समस्या है। इसके अलावा कई कमरों में पंखे खराब हैं। बाथरूम के दरवाजे जर्जर हो चुके हैं और मरम्मत की आवश्यकता है। उपायुक्त ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अगले ही दिन स्थल निरीक्षण कर मरम्मत कार्य प्रारंभ करने का निर्देश अभियंताओं को दिया। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने, खेल मैदान तैयार कराने, वाइट वॉश व रे...