हजारीबाग, मई 10 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कोषागार के बजगृह से संलग्न एक अतिरिक्त बजगृह के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने वर्तमान आवंटित स्थान में तीन कार्यालयों के समायोजन से उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए इस निर्माण कार्य को त्वरित गति से संपादित करने का निर्देश दिया। वर्तमान में संचिकाओं और आवश्यक सामग्री के रख-रखाव में परेशानी हो रही थी, साथ ही पदस्थापित और प्रतिनियुक्त कर्मियों को भी कार्य करने में कठिनाई हो रही थी। इसके अलावा, सेवानिवृत और वृद्ध अंशदाताओं को तृतीय तल्ला पर आने-जाने में परेशानी हो रही थी। उपायुक्त ने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए निर्माण कार्य का अवलोकन किया और संवेदक को निर्देश दिया कि कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उपायुक्त के इस कदम से कार्यालय के कार्यों में सुधार होगा ...