रांची, अगस्त 7 -- कर्रा, प्रतिनिधि। नीति आयोग भारत सरकार के सौजन्य से गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा संपूर्णता अभियान सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी आकांक्षी प्रखंड कर्रा को नीति आयोग, भारत सरकार के द्वारा कांस्य पदक दिया गया है। इस दौरान जिला उपायुक्त ने कर्रा प्रखंड के विकास पदाधिकारी स्मिता नागसिया को पदक प्रदान किया। इसके साथ ही असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नागेश्वर मांझी सहित सीएचसी कर्रा के बीडीएम शेख इदरीश, एएनएम अंजना हस्सा, कुमारी पूनम बाला, अनिता कुमारी, फिलेश्वरी कुमारी तथा शिक्षा विभाग के बीपीओ मनमोहन साहू व आईसीडीसी के सेविकाओं और सहियाओं को उनके अच्छे कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...