बोकारो, नवम्बर 22 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उपायुक्त अजय नाथ झा ने शनिवार को समाहरणालय स्थित डीएमएफटी कक्ष, नजारत शाखा, पंचायती राज शाखा व समाज कल्याण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। अचानक हुए इस निरीक्षण से कार्यालयों में हलचल मच गई। उपायुक्त ने प्रत्येक शाखा में कर्मियों व पदाधिकारियों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समय पालन और नियमित उपस्थिति कार्य कुशलता की पहली आवश्यकता है। फाइल प्रबंधन की व्यवस्था को बारीकी से परखा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी फाइलों को सही ढंग से लाल कपड़े में लपेटकर उचित मार्किंग के साथ व्यवस्थित रूप से रखें। कुछ शाखाओं की साफ-सफाई की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीसी ने संबंधित शाखाओं को नियमित सफाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और अनुशासित वातावरण से ही कर्मचारियों का मनोबल और ...