पीलीभीत, अगस्त 4 -- पीलीभीत। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के उपयुक्त उद्योग संजय कुमार ने बताया कि घर तिरंगा अभियान कार्यकम चरणबद्ध रूप से मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। झण्डा का आकार आयाताकार और इसकी लम्बाई 3 फीट तथा चौड़ाई 2 फीट की होनी चाहिए। झण्डा सूती कपड़ा/खादी का बना होना चाहिए। झण्डे के सबसे उपर केसरिया, बीच में सफेद तथा 24 तिलियों वाला चक्र तथा सबसे नीचे हरे रंग का प्रयोग किया होना चाहिए। राष्ट्रीय स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करना एवं प्रत्येक नागरिक में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए अपनी-अपनी इकाई में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान कार्यकम को भव्य रूप से अपनी इकाईयों में तिरंगा लाइटें, तिरंगा रैलीयों तथा तिरंगा सेल्फी प्वांट प्रदर्शनी की सजावट कराते ह...