पलामू, जून 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपायुक्त समीरा एस ने गुरुवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर उन्होंने अस्पताल सुपरीटेंडेंट समेत वरीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई । गुरुवार की सुबह जिले की उपायुक्त अचानक निरीक्षण के लिए एमआरएमसीएच पहुंची। प्रत्येक वार्ड घूमते हुए आवश्यक पूछताछ के साथ निरीक्षण किया। अस्पताल मे मौजूद गंदगी के लिए वरीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए निश्चित समय अंतराल के अंदर अस्पताल परिसर को स्वच्छ करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने रेडियोलॉजी जांच घर का निरीक्षण करते हुए जांच के निर्धारित किए गए दिन पर मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई और स्थिति को बेहतर करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन और अधीक्षक के कार्यों का बंटवारा करते हुए कह...