कोडरमा, दिसम्बर 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज ने तिलैया डैम स्थित एडवेंचर पार्क और प्रस्तावित इको कॉटेज स्थल का बुधवार को निरीक्षण कर पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्क की कैंटीन में उपलब्ध खाद्य सामग्री और मेन्यू की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को सुचारू पार्किंग, बैठने की पर्याप्त सुविधा तथा दिशा-निर्देशों के लिए साइनेज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...