लातेहार, मई 18 -- लातेहार, संवाददाता। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने शनिवार को महुआडांड़ प्रखण्ड का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पंचायत-अक्सी में निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय, लखीपुर का जायजा लिया गया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नव निर्मित आश्रम विद्यालय, बोहटा का निरीक्षण के क्रम में इसे जल्द से जल्द संचालित करने का निर्देश दिया गया। अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, महुआडाँड़, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, महुआडाँड़ का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। उपायुक्त के द्वारा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, महुआडांड़ का निरीक्षण कर बच्चों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं व व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। इस दौरान मध्याह्न भोजन की गुणवत्...