लोहरदगा, जून 4 -- लोहरदगा, संवाददाता।सरकारी-प्रशासनिक व्यवस्था मानवीय मूल्यों पर चले तो आम जनता की समस्याओं के निराकरण में देर नहीं लगती। मंगलवार को लोहरदगा समाहरणालय में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब उपायुक्त डा कुमार ताराचंद ने सेन्हा निवासी रामजतन साहू को मुख्यमंत्री दिव्यांग कल्याणार्थ योजना के तहत ट्राईसाइकिल प्रदान दी। रामजतन साहू शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं और कुछ दिनों पूर्व उन्होंने जिला समाज कल्याण कार्यालय में ट्राईसाइकिल के आवेदन दिया था। उनकी पत्नी जो आंखों से देख नहीं पाती हैं, उनका भी बेहतर इलाज कराने के लिए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। पत्नी राजकुमारी साहू ने डीसी से बैट्री चालित साइकिल की मांग की। उपायुक्त ने दोनों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा, राशन कार्ड, दिव्यांग पेंशन व अन्य सरकारी योजनाओं का मिल रहे लाभ स...