पाकुड़, जून 30 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बड़ा घघड़ी पंचायत के धनगरा गांव में मनरेगा अंतर्गत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागबानी का निरीक्षण किया। दो एकड़ कलस्टर में बागवानी के लाभुक दीनू मैड़या और बलराम मैड़या के जमीन पर बिरसा हरित आम बागवानी का निरीक्षण किया तथा लाभुक सुशील मड़ैया और चुनू मड़ैया के दो एकड़ जमीन में गड्ढा खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। पशु रोधक खाई बनवाने का निर्देश बीपीओ एवं रोजगार सेविका को दिया गया। वहीं दीनू मैड़या और बलराम मैड़या के आम बागवानी में निर्मित बिरसा सिंचाई कूप और जलकुंड देखकर उन्होंने किसान के प्रयासों की सराहना की और कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना किसानों के लिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का सशक्त जरिया है। निरीक्षण के दौरान बीडीओ संजय कुमार, प्रखंड बीस सूत्री ...