गुड़गांव, अप्रैल 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम में बंधवाड़ी स्थित लैंडफिल साइट पर शनिवार रात लगी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। जिला उपायुक्त अजय कुमार ने रविवार शाम को लैंडफिल साइट पर पहुंच कर आग बुझाने के लिए किए जा रहे उपायों का निरीक्षण किया और फायर व निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि शनिवार रात को बंधवाड़ी स्थित लैंडफिल साइट पर फायर विभाग को रात आठ बजे बंधवाड़ी में आग लगने की आपातकालीन सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही गुरुग्राम से फायर बिग्रेड व सिविल डिफेंस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रूप से आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था। जिला उपायुक्त अजय कुमार के निरीक्षण दौरे में फायर अधिकारियों ने बताया कि रात को सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इस दौरान साइट पर आग के दायरे ...