रांची, दिसम्बर 3 -- रांची। परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अलबर्ट एक्का की पुण्यतिथि पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने अलबर्ट एक्का चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उपायुक्त ने कहा कि लांस नायक अलबर्ट एक्का का सर्वोच्च बलिदान राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है। उन्होंने 1971 के युद्ध में अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और वीरता का परिचय देकर देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। उनका बलिदान युवाओं और देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...