रांची, नवम्बर 24 -- खूंटी, संवाददाता। उपायुक्त आर रॉनिटा ने सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) कालामाटी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था, छात्रावास प्रबंधन, भोजन मानक, स्वच्छता, सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्था का विस्तृत जायजा लिया। साथ ही विद्यालय की वार्डन से संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने उपस्थिति पंजी की जांच की, जिसमें कुछ शिक्षक बिना अनुमति अनुपस्थित पाए गए। इस पर उन्होंने संबंधित शिक्षकों का वेतन रोकने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बालिकाओं की शिक्षा में लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कक्षाओं, रसोईघर, छात्रावास और श...