जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- एमजीएम अस्पताल में कम जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनने को लेकर उपायुक्त ने अधीक्षक से जानकारी मांगी। साथ ही पूछा कि क्यों नहीं सभी को समय से प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। एमजीएम अस्पताल में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र काफी कम संख्या में बन रहे हैं। पहले से भी काफी मामले पेंडिंग हैं। इसको लेकर समाचार पत्रों में कई बार खबरें प्रकाशित हो चुकी हैं। इसपर उपायुक्त ने अधीक्षक को पत्र लिखकर जवाब मांगा। अधीक्षक अवकाश पर हैं। इसकी शिकायत पहले भी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...