पलामू, मार्च 8 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में कैंप कार्यालय का उदघाटन किया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि पदाधिकारी सिर्फ मुख्यालय में नहीं रहे। क्षेत्र भ्रमण कर संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं चल रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करें और कार्य प्रगति में सकारात्मक भूमिका निभाएं। साथ ही सभी विभागीय पदाधिकारी क्षेत्र में कैंप लगाकर अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनें और उसका निष्पादन कर योग्य लाभुकों को सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। सभी पदाधिकारी अपने विभाग से संबंधित पुरानी गाड़ी की सूची तैयार कर कंडम घोषित कराने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र सौंपेंगे। उपायुक्त ने कहा कि सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत तय समय तक सेवा नहीं उपलब्ध कराने व...