पलामू, नवम्बर 5 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। आमजनों के कार्य का सही समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त समीरा एस ने मंगलवार को अतिरिक्त प्रभार वाले बीडीओ-सीओ की जवाबदेही तय की। उन्होंने तय किया कि अतिरिक्त प्रभार वाले बीडीओ-सीओ किस दिन कहां कार्य करेंगे। इससे संबंधित प्रखंडों/अंचलों में आमजनों के बीच भ्रम वाली स्थिति दूसरी होगी। नीलांबर-पीतांबरपुर के बीडीओ सोमवार, मंगलवार और बुधवार को नीलांबर-पीतांबरपुर में जबकि गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को तरहसी में कार्य करेंगे। मनातू के अंचल अधिकारी सोमवार, मंगलवार और बुधवार को मनातू प्रखंड का कार्य देखेंगें जबकि गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को तरहसी अंचल में कार्य करेंगे। मेदिनीनगर सदर के बीडीओ सोमवार, मंगलवार और बुधवार को सदर प्रखंड का कार्य देखेंगे जबकि गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को चैनपुर ...