हजारीबाग, जुलाई 22 -- हजारीबाग। निज प्रतिनिधि उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के वैसे मामलों की समीक्षा की गई जो अन्य विभागों से संबद्ध हैं तथा जिनका निष्पादन लंबित है।बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसे सभी लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को आपसी संवाद एवं पत्राचार को प्रभावी बनाने पर जोर दिया ताकि समयबद्ध तरीके से समस्याओं का समाधान हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...