गुमला, मई 21 -- गुमला,प्रतिनिधि । समाहरणालय में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस कार्यक्रम में कर्ण सत्यार्थी के समक्ष मंगलवार से जिले भर से आये ग्रामीणों ने बुनियादी समस्याएं रखी। आदर पंचायत के सेरेंगदाग गांव के ग्रामीणों ने बिजली,सड़क, पानी और अस्पताल की मांग की। उपायुक्त ने वहां एंबुलेंस और डॉक्टर की तैनाती के निर्देश दिए और शेष समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। टोटो गांव के वार्ड-पांच में अधूरी नल-जल योजना की शिकायत पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को शीघ्र कार्रवाई के लिए कहा।तेलया के ग्राम प्रधान ने पेयजल संकट की बात रखी। उपायुक्त ने डीप बोरिंग की मांग को गंभीरता से लेते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश जारी किए।कार्यक्रम में मोबाइल नेटवर्क, राशन डीलर परिवर्तन,अबुआ आवास,पेंशन,बिजली व्यवधान, रोजगार और ऋण माफी जैसी समस्याएं भी ...