दुमका, अक्टूबर 11 -- दुमका। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुमका इकाई द्वारा दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। श्री सिन्हा को एलबीएसएनएए मसूरी द्वारा दीदी की दुकान और 24x7 शिक्षक पहल के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है, जो दुमका जिले के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर परिषद के नगर सह मंत्री आदित्य जोशी ने कहा कि दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा को यह राष्ट्रीय सम्मान मिलना पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। उनके प्रयासों से दुमका ने विकास और नवाचार की नई पहचान बनाई है। इसके साथ ही परिषद के प्रतिनिधियों ने ई-कल्याण स्कॉलरशिप को लेकर भी उपायुक्त से मुलाकात की। एबीवीपी ने बताया कि झारखंड में ई-कल्याण छात्रवृत्ति का पैसा वर्ष 2024 से अब तक विद्यार्थियों को नहीं मिला है। इस राश...