रांची, दिसम्बर 16 -- रांची। ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट और चांद गांव महाअभिषेक चर्च ने संयुक्त रूप से उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को निमंत्रण सौंपा। इसमें 21 दिसंबर की सुबह 11 से शाम छह बजे तक होने वाले प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने रांची एसएसपी को भी उक्त कार्य में आने का आमंत्रण दिया। डीसी ने आश्वासन दिया कि कम से कम आधे घंटे लिए आपके उक्त कार्यक्रम में जरूर शिरकत करेंगे। मौके पर फ्रंट की महिला मोर्चा सचिव अंशु लकड़ा, महाभिषेक चर्च के महावीर उरांव, तेरेसा कच्छप सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...