रामगढ़, फरवरी 25 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देश पर 25 फरवरी को रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी अंचलों में दाखिल खारिज और परिशोधन पोर्टल पर लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर से वरीय पदाधिकारियों अंचलवार प्रतिनियुक्त किया गया है। जो शिविर का अनुश्रवण करेंगे। शिविर के तहत पतरातू अंचल के लिए अपर समाहर्ता रामगढ़ कुमारी गीतांजलि, मांडू अंचल के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, चितरपुर अंचल के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी विजेंद्र कुमार, रामगढ़ अंचल के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह, दुलमी अंचल के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी और गोला अंचल के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता रामगढ़ प्रियंका दीप्ति कुजूर को प्रतिनियुक्त किया ...