चतरा, जुलाई 22 -- चतरा, प्रतिनिधि। उपायुक्त कीर्तिश्री के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने वशिष्ठ नगर थाना की संयुक्त कार्रवाई में कटैया गांव स्थित एक पोल्ट्री फार्म की आड़ में संचालित अवैध विदेशी शराब निर्माण की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि मुन्ना साव, छोटू साव और अशोक साव द्वारा संचालित इस मिनी फैक्ट्री में स्पिरिट में कृत्रिम कैरेमल और एसेंस मिलाकर नकली शराब तैयार की जा रही थी। तैयार शराब को ब्रांडेड विदेशी शराब की बोतलों में भरकर, नकली लेबल और होलोग्राम लगाकर बाजार में खपाने की तैयारी की जा रही थी। मौके से जब्त सामग्री का विवरण: बोतलबंद विदेशी शराब : 598 बोतल (लगभग 291.015 लीटर),तैयार नकली रंगीन शराब : 20 लीटर, स्पिरिट : 90 लीटर, 8 पीएम विस्की एवं आइकॉनिक व्हाइट विश्की के नकली ल...