पाकुड़, मई 11 -- हिरणपुर, एसं। उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ टुडु दिलीप ने शनिवार को मोहनपुर नजमुल होदा अलिया मदरसा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने पाया कि एक शिक्षक व 17 छात्र-छात्राएं पठन-पाठन कर रहे थे। बीडीओ ने ग्रामीणों से भी मुलाकात की। जहां ज्यादातर ग्रामीणों ने प्रतिदिन मदरसा खुलने की बात कही तो किसी ने कहा कि मदरसा प्रतिदिन नहीं खुलता है। बहरहाल बीडीओ ने कहा कि आरोप प्रत्यारोप के बीच हुई जांच की रिपोर्ट बनाकर उपायुक्त को सौंपी जाएगी। गौरतलब हो कि मोहनपुर के ग्रामीणों ने उपायुक्त को पत्र लिखकर मदरसा में एक भी बच्चे नहीं आते हैं, ओर ये मदरसा केवल कागजों पर चल रहा है की शिकायत की थी। इसी के आलोक में बीडीओ ने जांच की। मौके पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी के अलावे अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...