धनबाद, जुलाई 10 -- बाघमारा। बाघमारा प्रखंड अंतर्गत सिनीडीह-टुंडू मोड़ स्थित जविप्र दुकान के संचालक द्वारा दो माह का राशन वितरण नहीं करने के मामले में बुधवार की शाम अधिकारियों की टीम जांच के लिए पहुंची। धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर अधिकारियों की टीम में जिला खाद सहायक आपूर्ति पदाधिकारी शाहबाज हुसैन, तोपचांची प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अजित सिंह, जेएसएस बाघमारा राजकुमार शामिल थे। जांच टीम के समक्ष उक्त दुकान से जुड़े कार्डधारियों ने जविप्र के दुकान संचालक पर राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए जून एवं जुलाई माह का राशन नहीं मिलने की बात बताया। जविप्र संचालक पर अंगूठा लगाकर राशन नहीं देने की भी शिकायत की। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित कार्डधारियों से पूछताछ कर उनके शिकायत को दर्ज किया। इस दौरान दुकान संचालक वीणा मुंडा ...