पाकुड़, दिसम्बर 14 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मदर टेरेसा चौक से बस स्टैंड के अंतिम छोर तक तथा पुराना सदर अस्पताल से रजिस्ट्री कार्यालय रोड होते हुए बिंदु भूषण क्लिनिक तक लंबे समय से पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के अभाव में अंधेरा बना रहता था। इसके कारण यात्रियों, आम नागरिकों एवं टोटो चालकों को रात्रि के समय आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त के निर्देशानुसार नगर प्रशासक अमरेंद्र चौधरी द्वारा दोनों मार्गों पर पोल सहित स्ट्रीट लाइटों का अधिष्ठापन कराया गया है। स्ट्रीट लाइट स्थापित होने से इन मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित हुई है, जिससे अब आवागमन सुरक्षित, सुगम एवं सुविधाजनक हो गया है। स्थानीय नागरिकों एवं यात्रियों ने प्रकाश व्यवस्था बहाल होने...