कोडरमा, अगस्त 3 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) अविनाश पूर्नेन्दु ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) हुलास महतो भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में डीएसओ ने अस्पताल में दवा स्टॉक, एंटी रेबीज और एंटी वेनम की उपलब्धता की जांच की। साथ ही प्रसव गृह की स्थिति, लैब में होने वाले टेस्ट, मलेरिया विभाग, ओपीडी संचालन, मरीज वार्ड आदि का भी जायजा लिया गया। इस दौरान उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोनिका मिश्रा से अस्पताल के संचालन संबंधी जानकारी ली गई। डीएसओ ने बताया कि इस निरीक्षण की पूरी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी। इसके बाद डीएसओ ने पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने नामांकन पंज...