दुमका, जुलाई 24 -- दुमका। जिले में अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने को लेकर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश के आलोक में डीएमओ आनंद कुमार ने शिकारीपाड़ा के पिनरगरिया में नियम विरूद्ध संचालित हो रहे क्रशर पर बुधवार को कार्रवाई की एवं सील कर दिया। वही डीएमओ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन नहीं होने दिया जाएगा एवं अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण में सलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगी। खान निरीक्षक ने निरीक्षण में संचालित क्रशर में पाया अनियमितता, डीएमओ ने निर्देश पर किया सील अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन पर रोक को लेकर डीएमओ आनंद कुमार के निर्देश पर खान निरीक्षक गौरव कुमार सिंह ने बुधवार को शिकारीपाड़ा के पिनरगरिया में शाहिद बाला बाबा स्टोन यूनिट संचालित हो रहे क्रशर का निरीक्षण कि...