चतरा, जून 29 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। उपायुक्त कृतिश्री ने शनिवार को गिद्धौर प्रखंड पहुँची । इस क्रम में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचिक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केन्द्र में फार्मासिस्ट फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों को छोड़कर पद स्थापित डॉक्टर व नर्स नदारत थे। जिसे देखकर काफी नाराजगी व्यक्त किया। वहीं अनुपस्थित रहे डॉक्टर से स्पष्टीकरण की मांग की। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गंदगी का अंबार पड़ा था, जिसे डीसी ने तत्काल साफ सफाई करने का निर्देश दिया। साथ ही पीएम श्री मध्य विद्यालय गिद्धौर पहुंची जहां शनिवार को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने उपायुक्त को देशभक्ति गीत व कविता सुनकर मनमोह लिया। वहीं विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र भवन का जर्जर स्थिति देखकर शीघ्र ही मरम्मती कार्य करने का निर्देश दिया।

हिंदी...