बोकारो, मई 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान अखबार में शनिवार को शीर्षक 'चैताटांड़ : 5 माह से खराब पड़ा है चापानल, 60 घर पानी के लिए परेशान' से प्रकाशित खबर के बाद जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ गयी। इसी दिन यानी शनिवार को शाम तक चापानल की मरम्मति करा दी गयी। अखबार के माध्यम से चापानल खराब होने की जानकारी मिलते ही उपायुक्त विजया जाधव ने विभाग को तुरंत चापानल मरम्मति का आदेश जारी किया। कुछ घंटों बाद इसे ठीक करवा दिया गया। चापानल से ठीक होने पर ग्रमीणों ने प्रसंन्नता जताई। मालूम हो कि महुआर के बगल में स्थित चैताटांड़ के गांव का चापानल पांच माह से खराब पड़ा था। पानी के लिए गांवों के लोगों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। चापानल ठीक कराने की दिशा में सिस्टम का कोई पहल नहीं था। जबकि चापानल खराब होने के पहले से इससे गंदा पानी निकलता थ...