फरीदाबाद, दिसम्बर 17 -- पलवल। बेसहारा कुत्तों को पकड़ने व शेल्टर होम भेजने के उद्देश्य उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इस आदेश को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा जिला में आवारा कुत्तों के लिए तीन डॉग शेल्टर होम बनाए जाने हैं, जिनसे एक शेल्टर होम बनाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में रखने व उनके भोजन आदि की सारी जिम्मेदारी शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद व नगर पालिका तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डीडीपीओ व जिला परिषद की होगी। उन्होंने कुत्तों की नसबंदी करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी व टास्क फोर्स का गठन करने सहित हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया गय...