बोकारो, दिसम्बर 13 -- बोकारो। विस्थापित नौजवान संघर्ष मोर्चा की ओर से उपायुक्त बोकारो का शव यात्रा बोकारो हवाई अड्डा से लेकर उपायुक्त आवास तक निकाली जानी थी, लेकिन जैसे ही मोर्चा के सदस्य व अध्यक्ष बोकारो हवाई अड्डा पहुंचे और शव यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे कि मौके पर चास सीओ और सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार ने अपने दलबल के साथ हवाई अड्डे पहुंचकर शव यात्रा को रोक दिया और पुतला को अपने कस्टडी में ले लिया। मोर्चा के अध्यक्ष अरुण महतो ने कहा डीपीएलआर कार्यालय और कार्यालय के अधीन विशेष भू-अर्जन कार्यालय में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार से संबंधित अविलम्ब उच्चस्तरीय जांच कर कारवाई करनी चाहिए। अन्यथा विस्थापित फिर से उपायुक्त बोकारो का शव यात्रा व श्रद्धांजलि सभा व दरिद्र नारायण भोज का आयोजन भी करेगा। पुनर्वास क्षेत्र कांड्रा व जै...