कोडरमा, अक्टूबर 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। संवेदनशील प्रशासनिक पहल का एक और उदाहरण पेश करते हुए कोडरमा जिले के उपायुक्त श्री ऋतुराज ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बच्ची मधु कुमारी की शिक्षा सुनिश्चित कराई है। मामला चंदवारा प्रखंड के भोंडो पंचायत का है, जहाँ की निवासी पुनिया देवी ने जनसुनवाई कार्यक्रम (जनता दरबार) में उपायुक्त से मिलकर अपनी पारिवारिक स्थिति साझा की। उन्होंने बताया कि उनका बेटा घनश्याम तुरी रीढ़ की हड्डी की गंभीर बीमारी से पीड़ित है, वहीं बहू को भी हृदय संबंधी समस्या है। इन परिस्थितियों के कारण परिवार गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है, जिससे बच्चों की परवरिश और शिक्षा प्रभावित हो रही है। पुनिया देवी ने भावुक होकर कहा कि उनकी पोती मधु कुमारी, जिसने कक्षा सात तक की पढ़ाई की है, अब आर्थिक तंगी के कारण आगे पढ़ाई छोड़ने की स...