जमशेदपुर, अगस्त 19 -- पूर्वी सिंहभूम जिले में आजीविका संवर्धन से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने स्पष्ट कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित 16 प्रोजेक्ट पर कार्य की रफ्तार बेहद धीमी है। उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे फील्ड में जाएं और वास्तविक कार्य सुनिश्चित करें। फर्जी रिपोर्टिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान व अन्य संबंधित भी उपस्थित रहे। बोड़ाम प्रखंड में जनजातीय समूहों द्वारा संचालित शहद उत्पादन पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने अगले एक साल में एक करोड़ रुपये के टर्नओवर का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने 22 अगस्त से शुरू होने वाले चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्पादन बढ़ाने और गुणवत्ता सुधार पर विशेष बल देने का ...