चतरा, सितम्बर 9 -- चतरा संवाददाता। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल में सोमवार को संपूर्णता अभियान 2024 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले की उपायुक्त कीर्तिश्री ने की। यह विशेष अभियान जुलाई 2024 में आरंभ हुआ था, जो सितंबर 2024 तक सफलतापूर्वक चला। अभियान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं बुनियादी ढांचे से जुड़े छह प्रमुख संकेतकों को शत-प्रतिशत संतृप्त करना था। इस दिशा में जिले के विभिन्न विभागों, पदाधिकारियों और कर्मियों के समन्वित प्रयास से उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की गईं। समापन समारोह के अवसर पर उन सभी अधिकारियों, कर्मियों एवं सहयोगियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अभियान के दौरान अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दीं। साथ ही, जिले में उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस विभाग तथा ...