चतरा, सितम्बर 13 -- चतरा, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शनिवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में योजनाओं के प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), पीएम जनमन, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), मनरेगा अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मनरेगा के तहत निर्मित अपूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, मरेगा पार्क, बिरसा हरित ग्राम योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बैठक में कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाएं सीधे आमजन के जीवन ...