चतरा, जून 14 -- चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में माननीय सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय, विभिन्न आयोगों तथा लोकायुक्त में लंबित वादों की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से मामलों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई तथा उनके शीघ्र निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित वादों की समयबद्ध ढंग से प्रतिवेदन प्रस्तुत करें एवं अदालती आदेशों का त्वरित अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागीय शिथिलता के कारण न्यायालय में सरकार की छवि प्रभावित होती है, अत: सभी संबंधित अधिकारी उत्तरदायित्व का निर्वहन गंभीरता से करें। बैठक के दौरान वादों की अद्यतन...