कोडरमा, सितम्बर 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में आज सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में बच्चों को दी जा रही शिक्षा की स्थिति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रोजेक्ट रेल के अंतर्गत बच्चों की नियमित टेस्टिंग कराने और प्रोजेक्ट इंपैक्ट की सभी गतिविधियों को सक्रिय रूप से संचालित करने का निर्देश दिया, ताकि उनकी सीखने की क्षमता में सुधार हो सके। इसके अलावा, चेतना सत्र के दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ कराई जाएं, जिससे उनका आत्मविश्वास और व्यक्तित्व मजबूत हो। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस...