लातेहार, दिसम्बर 31 -- लातेहार, संवाददाता। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला खेल व जिला पर्यटन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीसी ने प्रखंडस्तरीय निर्माणाधीन फुटबॉल स्टेडियमों को यथाशीघ्र पूर्ण करने को कहा गया। बैठक में पर्यटन विकास व खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में नेतरहाट क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। साथ ही नेतरहाट क्षेत्र के होटल, लॉज व होमस्टे के पंजीकरण शुल्क व उपयोगिता शुल्क निर्धारण के लिए समिति का गठन करते हुए 15 जनवरी 2026 तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त नेतरहाट क्षेत्र में पार्किंग स्थलों की पहचान व शुल्क निर्धारण के लिए भी समिति गठित कर प्रतिवेदन तैय...