चतरा, दिसम्बर 4 -- चतरा, संवाददाता। समाहरणालय सभा कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति, लंबित कार्यों की स्थिति, लक्ष्य प्राप्ति, वित्तीय उपयोगिता तथा भुगतान संबंधी मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी स्वीकार्य नहीं होगी। बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा अबुआ आवास योजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन लाभुकों के आवास कार्य लंबित हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया जाए और शत-प्रतिशत आवास पूर्णता सुनिश्चित हो। उन्होंने आवास निर्माण ...